अपने दोस्तोँ से चैट करेँ हिंदी मेँ बोलकर

नमस्ते दोस्तो
आज मे आपको इस पोस्ट मेँ एक मजेदार तरीका बताउंगा , जिससे आपका समय भी काफी बचेगा और मेसेज टाइप करने मेँ भी गलती नहीँ होगी आजकल प्रतेयक व्यक्ति Whatsapp , Telegram , Nimbuzz , facebook , and  Hike जैसे सॉफ्टवेयर चैटिंग के लिए यूज़ कर रहा हे और  इन सभी सॉफ्टवेयर  मेँ चैटिंग का  सबसे पॉपुलर सॉफ्टवेयर व्हाट्सप्प (Whatsapp) माना जा रहा हे जो कि एक चेटिंग के लिए अधिक उपयोग किया जाता हे इसलिए मे आपको चेट करने का एक आसान सा तरीका बताता हूँ।  यह तरीका मे जो आपको बताने जा रहा हूँ। वह सेमसंग गेलेक्सी ग्रांड 2 का है लेकिन जायदा-तर मोबाइल मे एक जैसी प्रोसेस होती हे तोडा बहुत बदलाव होता हे। 


हिंदी मेँ बोलकर चैट करने का तरीका:-


  • सबसे पहले मोबाइल Setting में जाये। 
  • Controls   सेटिंग्स जाये।
  • Language and Input पर क्लिक करे। 




  • अब Keyboards and input Methods में नीचे के ओर जाकर Google Voice typing पर टिक लगा दीजिये। 
  • और अब Google Voice typing के सामने बने Setting Icon पर क्लिक कर Language में हिंदी पर टिक लगाकर Back आ जाये।   




  • अब whatsapp में जाकर massage  टाइप करने के लिए क्लिक करे आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने कीबोर्ड आ जाएगा ,
  • कीबोर्ड मेँ नीचे ही नीचे sapce बटन के बाये ओर बने सेटिंग बटन पर  2  या 3  सेकंड तक दबाये  और फिर आपके सामने माइक का आइकॉन आ जायेगा और आप उस बटन पर क्लिक करे और फिर हिंदी मेँ बोले। 



और इस प्रकार आप आसानी से अपने दोस्तों से चैटिंग कर पाएंगे वो भी बिना massage टाइप करे। 



हिंदी मेँ बोलकर चैट करने मेँ यदि आप को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो  कमेंट बॉक्स मेँ जरुर बताए आप की सहायता की जाएगी 
हिंदी मेँ बोलकर चैट करने के लिए इंटरनेट का होना बहुत जरुरी हे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...