पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपका जीमेल अकाउंट खोल नही पायेगा।

हेलो दोस्तों
आज में आपको यह बताऊंगा की यदि आपका जीमेल अकाउंट का  पासवर्ड किसी को पता भी है तो वो आपका जीमेल अकाउंट खोल नही पायेगा। अब आप ये सोच रहे हो की क्या ऐसा  हो सकता है हां दोस्तों ऐसा हो  है।
यदि  आपको लगता है की आपका पासवर्ड चोरी हो गया हो या किसी  कंप्यूटर के ब्राउज़र में सेव हो गया हो या अन्ये किसी तरह से  आपका पासवर्ड  किसी को पता चल गया हो। तो  इस समयसा से बचने के लिऐ आप गूगल की 2 स्टेप वेरीफीक्शन का प्रयोग कर सकते है ये बहुत ही सरल प्रक्रिया है , और इसे लगाने के बाद आपके गूगल के सभी खाते और ज्यादा सुरक्षित हो जाते है।




  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालिये।
  • आप जिस रूप में कोड प्राप्त करना चाहते हो उस पर टिक लगा दीजिये 
  •  उसके बाद send code  पर क्लिक कर दीजिये। 





  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का कोड आऐगा। 
  • उस कोड को Enter  Verifiction  Code में भर दे
  • उसके बाद Verify  पर क्लिक कर दे। 




  • उसके बाद Confirm पर  क्लिक कर दीजिये। 



और इस प्रकार आपके  जीमेल अकाउंट पर 2 स्टेप वेरीफिक्शन एक्टिवेट हो जाएगी और अब आप जब भी भविष्य में जीमेल अकाउंट खोलोगे तो सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफिक्शन sms  आएगा। 
और इस प्रकार यदि आपका पासवर्ड किसी को पता भी हो तो वो आपका जीमेल अकाउंट खोल नही सकता। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...