Mp3 गाने पर फोटो लगाना

Mp3  गाने पर फोटो लगाना।

Windows  Media  Player 
हेलो दोस्तों , आज में आपको mp3 गाने पर फोटो लगाना  सिखाता हु।
सबसे पहले Windows  Media  Player  खोले फिर उसमे Switch  To  Library  पर Click करे ,









फिर आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा  और आपको जिस गाने पर फोटो लगानी है उसे Windows  Media  Player  के  Search  Box में उस गाने का नाम लिखो , और फिर इस प्रकार  वह गाने आपके सामने आ जायेगा।

Switch Libarary 



फिर  जो  फोटो लगानी है उसे My Computer  में जाकर उस Folder  को खोलिए  जिसमे  वह फोटो है जो आप लगाना  चाहते , फिर उस फोटो को Mouse  के Left  बटन की सहायता से पकड़कर Task Bar पर बने Windows Media Player  के Icon पर लाएंगे  सामने Media  Player की  Library खुलेगी  और जिस गाने पर फोटो  लगानी है उस पर ले जाकर फोटो को छोड़ दे और  इस तरह आपके मनपसंद  गाने पर आपकी फोटो   जाएगी।

Media  Libarary 

यह केवल Windows 7 और  Windows  8 में ही होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...